PM Modi's visit to China is beneficial for Both the countries. Both the country leaders, endorsed a work of special representative to find mutual settlement. In the above video, we have disclosed the innovative step took by them and how it will influence the bilateral relation.
पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात का नतीजा निकलता दिख रहा है । हाल ही में मोदी चीन के दौरे पर गए है और वहीं, जिनपिंग से वार्ता कर दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में लगे है । ऐसे में दोनों नेताओं के एक अनोखे पहल पर बातचीत की जा रही है जिससे दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए इस खास तरीके को अपनाया जाएंगा ।